Thursday, December 14, 2017

कामरेड लेनिन से बातचीत (1829)

घटनाओं की एक चकरघिन्नी
ढेर सारे कामों से लदा,
दिन डूबता है धीरे-धीरे
जब उतरती है रात की परछाईं.
दो जने हैं कमरे में
मैं
और लेनिन-
एक तस्वीर
सफेद दीवार पर लटकी.
दाढ़ी के बाल फिसलते हैं
उनके होठों के ऊपर
जब उनका मुँह
झटके से खुलता है बोलने को.
तनी हुई
भौं की सलवटें
विचारों को रखती हैं
उनकी पकड़ में,
घनी भौंहें
मेल खाती घने विचारों से.
झंडों का एक जंगल
उठी हुई मुट्ठियाँ घास की तरह सघन
हजारों लोग बढ़ रहे हैं जुलूस में
उनके नीचे
गाड़ियों से लाये गए,
ख़ुशी से उछलते हुए उतरते,
मैं अपनी जगह से उठता हूँ,
उनको देखने के लिए आतुर,
उनके अभिवादन के लिए,
उनके आगे हाजिर होने के लिए!
कामरेड लेनिन,
मैं आपके सामने हाजिर हूँ-
(किसी के आदेश से नहीं,
सिर्फ अपने दिल की आवाज पर)
.यह मुश्किल काम
पूरा किया जायेगा,
बल्कि पूरा किया जा रहा है.
हम लोगों को मुहय्या करा रहे है
खाना और कपड़ा
और जरूरतमन्दों को रोशनी,
कोटा
कोयले का
और लोहे का
पूरा हुआ,
लेकिन अभी भी
परेशानियाँ कम नहीं,
कूड़ा-करकट
और बकवास
आज भी हमारे चारों ओर.
तुम्हारे बिना,
ढेर सारे लोग
बेकाबू हो गए,
सभी तरह के झगड़े
और वाद-विवाद
जो मुमकिन हैं.
हर तरह के बदमाश
भारी तादाद में
परेशान कर रहे हैं हमारे देश को,
सरहद के बाहर
और भीतर भी.
कोशिश करो
इन्हें गिनने की
और दर्ज करने की,
इनकी कोई सीमा नहीं.
सभी तरह के बदमाश,
और बिच्छू की तरह विषैले
कुलक,
लालफीताशाह
और
निचली कतारों में,
पियक्कड़,
कट्टरपंथी,
चाटुकार.
वे अकड़ते हुए चलते हैं,
घमण्ड में चूर
मोर की तरह,
उनकी छाती पर जड़े
बैज और फौन्टेन पेन.
हम उनमें से बहुतों से छुटकारा पा लेंगे
मगर यह काम आसान नहीं
बेहद कठिन प्रयास की जरूरत है.
बर्फ से ढकी जमीन पर
और बंजर खेतों में,
धुआँभरे कारखानों में
और बन रहे कारखानों के पास,
आपको दिल में बसाए,
कामरेड लेनिन,
हम रच रहे हैं,
हम सोच रहे हैं,
हम साँस ले रहे हैं,
हम जी रहे हैं,
और हम संघर्ष कर रहे हैं!
घटनाओं की एक चकरघिन्नी
ढेर सारे कामों से लदा,
दिन डूबता है धीरे-धीरे
जब उतरती है रात की परछाईं.
दो जने हैं कमरे में
मैं
और लेनिन-
एक तस्वीर
सफेद दीवार पर लटकी.

 –ब्लादिमीर मायकोवस्की

(अनुवाददिगम्बर)

No comments:

Post a Comment