Friday, December 15, 2017

लाल हमारा रंग

हमें ऐसी कविताओं की जरूरत है
जिनमें खून के रंग की आभा हो
और दुश्मनों के लिए आती हो जिनसे
यमराज के भैंसे की घंटी की आवाज

कविताएँ
जो आतताइयों के चेहरे पर
सीधा वार करती हों
और उनके गरूर को तोड़ती हों

कविताएँ
जो लोगों को बताएँ
कि मृत्यु नहीं, जीवन
निराशा नहीं, आशा
सूर्यास्त नहीं, सूर्योदय
प्राचीन नहीं, नवीन
समर्पण नहीं, संघर्ष

कवि, तुम लोगों को बताओ
कि सपने सच्चाई में बदल सकते हैं
तुम आजादी की बात करो
और धन्नासेठों को सजाने दो
थोथी कलाकृतियों से अपनी बैठकें

तुम आजादी की बात करो
और महसूस करो लोगों की आँखों में
जनशक्ति की वह ऊष्मा
जो जेल की सलाखों को
सरपत घास की तरह मरोड़ देती है
ग्रेनाइट की दीवारों को ध्वस्त करके
रेत में बदल देती है

कवि,
इससे पहले कि यह दशक भी
अतीत में गर्क हो जाय
तुम जनता के बीच जाओ और
जन संघर्षों को आगे बढ़ाने में

मदद करो !

 – ए एन सी कुमालो

मैं तुम्हें प्यार करता हूँ

घुटनों के बल बैठा-
मैं निहार रहा हूँ धरती,
घास,
कीट-पतंग,
नीले फूलों से लदी छोटी टहनियाँ.
तुम बसंत की धरती हो, मेरी प्रिया,
मैं तुम्हें निहार रहा हूँ.
पीठ के बल लेटा-
मैं देख रहा हूँ आकाश,
पेड़ की डालियाँ,
उड़ान भरते सारस,
एक जागृत सपना.
तुम बसंत के आकाश की तरह हो, मेरी प्रिया,
मैं तुम्हें देख रहा हूँ.
रात में जलाता हूँ अलाव-
छूता हूँ आग,
पानी,
पोशाक,
चाँदी.
तुम सितारों के नीचे जलती आग जैसी हो,
मैं तुम्हें छू रहा हूँ.
मैं काम करता हूँ जनता के बीच-
प्यार करता हूँ जनता से,
कार्रवाई से,
विचार से,
संघर्ष से.
तुम एक शख्शियत हो मेरे संघर्ष में,
मैं तुम से प्यार करता हूँ.

 – नाजिम हिकमत

(अनुवाद- दिगम्बर)

मनहूस आज़ादी

तुम बेच देते हो
अपनी आँखों की सतर्कता, अपने हाथों की चमक.
तुम गूंथते हो लोइयाँ जिंदगी की रोटी के लिये,
पर कभी एक टुकड़े का स्वाद भी नहीं चखते
तुम एक गुलाम हो अपनी महान आजादी में खटनेवाले.
अमीरों को और अमीर बनाने के लिये नरक भोगने की आज़ादी के साथ
तुम आजाद हो!

जैसे ही तुम जन्म लेते हो, करने लगते हो काम और चिंता,
झूठ की पवनचक्कियाँ गाड़ दी जाती हैं तुम्हारे दिमाग में.
अपनी महान आज़ादी में अपने हाथों से थाम लेते हो तुम अपना माथा.
अपने अन्तःकरण की आजादी के साथ
तुम आजाद हो!

तुम्हारा सिर अलग कर दिया गया है धड़ से.
तुम्हारे हाथ झूलते है तुम्हारे दोनों बगल.
सड़कों पर भटकते हो तुम अपनी महान आज़ादी के साथ.
अपने बेरोजगार होने की महान आज़ादी के साथ
तुम आजाद हो!

तुम बेहद प्यार करते हो अपने देश को,
पर एक दिन, उदाहरण के लिए, एक ही दस्तखत में

उसे अमेरिका के हवाले कर दिया ज़ाता है
और साथ में तुम्हारी महान आज़ादी भी.
उसका हवाईअड्डा बनने की अपनी आजादी के साथ
तुम आजाद हो!

वालस्ट्रीट तुम्हारी गर्दन ज़कड़ती है
ले लेती है तुम्हें अपने कब्ज़े में.
एक दिन वे भेज सकते हैं तुम्हें कोरिया,
ज़हाँ अपनी महान आजादी के साथ तुम भर सकते हो एक कब्र.
एक गुमनाम सिपाही बनने की आज़ादी के साथ

तुम आजाद हो!

तुम कहते हो तुम्हें एक इंसान की तरह जीना चाहिए,
एक औजार, एक संख्या, एक साधन की तरह नहीं.
तुम्हारी महान आज़ादी में वे हथकडियाँ पहना देते हैं तुम्हें. 
गिरफ्तार होने, जेल जाने, यहाँ तक कि
फाँसी पर झूलने की अपनी आज़ादी के साथ
तुम आजाद हो.

तुम्हारे जीवन में कोई लोहे का फाटक नहीं,
बाँस का टट्टर या टाट का पर्दा तक नहीं.
आज़ादी को चुनने की जरुरत ही क्या है भला
तुम आजाद हो!

सितारों भारी रात के तले बड़ी मनहूस है यह आज़ादी. 

— नाजिम हिकमत

(अनुवाद- दिनेश पोसवाल)

आशावाद

कविताएँ लिखता हूँ मैं
वे छप नहीं पातीं
लेकिन छपेंगी वे.
मैं इंतजार कर रहा हूँ खुश-खैरियत भरे खत का
शायद वो उसी दिन पहुँचे जिस दिन मेरी मौत हो
लेकिन लाजिम है कि वो आएगा.
दुनिया पर सरकारों और पैसे की नहीं
बल्कि अवाम की हुकूमत होगी
अब से सौ साल बाद ही सही
लेकिन ये होगा ज़रूर.

--नाजिम हिकमत

(अंग्रेजी से अनुवाद- दिगम्बर)

हमारी आँखें

हमारी आँखें
साफ़ बूँदें हैं
पानी की.

हर बूँद में मौजूद है
एक छोटी सी निशानी
हमारी काबिलीयत की
जिसने जान डाल दी ठन्डे लोहे में.

हमारी आँखें
पानी की
साफ़ बूँदें हैं
समन्दर में इस तरह घुलीमिली
कि आप शायद ही पहचान पाएँ
बर्फ की सिल्ली में एक बूँद
खौलती कडाही में.

शाहकार इन आँखों का
उनकी भरपूर काबिलीयत का
यह जिन्दा लोहा.

इन आँखों में
पाक साफ़ आँसू
छलक नहीं पाते
गहरे समन्दर से
बिखर जाती
अगर हमारी ताकत,
तो हम कभी नहीं मिला पाते
डायनेमो को टरबाइन के साथ,
कभी तैरा नहीं पाते
इस्पात के इन पहाड़ों को पानी में
इतनी आसानी से
कि जैसे खोंखले काठ के बने हों.

शाहकार इन आँखों का
उनकी भरपूर काबिलीयत का
हमारी मुत्तहद मेहनत का
यह जिन्दा लोहा.

– नाजिम हिकमत

(अंग्रेजी से अनुवाद दिगम्बर)

कला के बारे में

कभी-कभी मैं भी कह देता हूँ- हाय,
अपने दिल की गहराइयों से
जब देखता हूँ  सुनहरे बालों की लटों में गुंथी
खुनी रंग के मोतियों की माला!

लेकिन मेरी कविता की देवी को
पसंद है हवा से बातें करना
इस्पात से बने डैनों पर
जैसे शहतीर मेरे झूला पुलों के!

मैं दिखावा नहीं करता
कि गुलाब के लिए बुलबुल का मातम
आसान नहीं कानों में गूंजना
लेकिन वह जुबान
जो सचमुच मुझसे बात करती है
वह तो विथोवेन के सोनेट हैं बजते हुए
ताम्बा, लोहा, लकड़ी, हड्डी और ताँत पर….

आप के लिए मुमकिन है
सरपट भागते हुए गायब हो जाना
धूल के गुबार में!
जहाँ तक मेंरी बात है, मैं नहीं बदलूँगा
असली नस्ल के अरबी घोड़े से
छह मील की रफ़्तार वाला
अपना लोहे का घोड़ा
जो दौड़ता है लोहे की पटरी पर!

कभी-कभी मेरी आँखें उलझ जाती हैं
किसी बूढी गूंगी बड़ी मक्खी की तरह
हमारे घर के कोने में लगे चतुर मकड़ी के जाले में.
लेकिन सच पूछो तो मैं देखता हूँ
सतहत्तर मंजिले, मजबूत कंक्रीट के पहाड़
जिनको बनाते हैं मेरे नीली वर्दी वाले बिल्डर!

मिलना होता अगर मुझको
जवान अदोनिस*, बाइब्लोस के देवता की
मरदानी सुन्दरता से किसी पुल पर,
तो शायद मैं ध्यान ही नहीं देता उसकी तरफ;
मगर मैं रोक नहीं सकता टकटकी लगाने से
अपने फलसफी की बेजान आँखों के अन्दर
या अपने फायरमैन के पसीने से सराबोर
सपाट चेहरे पर, दहकता सूरज की तरह!

हालाँकि मैं पी सकता हूँ
घटिया सिगरेट
बिजली घर में अपने काम की जगह  पर,
लेकिन अपने हाथों से कागज में लपेटकर
नहीं पी सकता तम्बाकू-
चाहे कितना ही बेहतरीन क्यों न हो!
चमड़े की जैकेट और टोप में सजी
अपनी बीबी का सौदा
न आज तक किया और न आगे करूँगा
ईव के नंगेपन से!
मुमकिन है कि मेरे पास नहीं हो शायराना रूह”?
लेकिन मैं क्या करूँ
अगर  मैं अपने खुद के बच्चों से प्यार करता हूँ
कहीं ज्यादा.

 — नाजिम हिकमत
—————————————————-
अदोनिसग्रीक पौराणिक कथाओं का एक धार्मिक रहस्यादी चरित्र. सुन्दरता का प्रतीक. अदोनिस की मृत्यु  एस्बोस द्वीप के शायर सैप्फो के चारों ओर युवा लड़कियों के घेरे में हुई, ऐसा दिखाया गया है.

(अनुवाद दिगम्बर)

आशावादी आदमी

जब वह बच्चा था, उसने मक्खियों के पर नहीं नोचे
बिल्लियों की पूंछ में टिन नहीं बाँधा
माचिस की डिब्बी में भँवरों को कैद नहीं किया
चींटी की बाम्बी नहीं ढायी
वह बड़ा हुआ
और यह सबकुछ किया गया उसके साथ
जब वह मरा तो मैं उसके सिरहाने खड़ा था
उसने कहा कि एक कविता सुनाओ
सूरज और समुद्र के बारे में
नाभिकीय संयन्त्र और उपग्रहों के बारे में
मानवजाति की महानता के बारे में

— नाजिम हिकमत

(अनुवाद दिगम्बर)

तुम्हारे हाथ और उनके झूठ के बारे में

तुम्हारे हाथ
पत्थरों की तरह संगीन.
जेल में गाये गये तमाम गीतों की तरह मनहूस,
बोझ ढोनेवाले जानवरों की तरह अनाड़ी, सख़्त
और भूखे बच्चों के चेहरों की तरह नाराज़ हैं.

मधुमक्खियों की तरह कुशल और सहनशील,
दूध से भरी छातीयों की तरह भरपूर,
कुदरत की तरह दिलेर,
और अपनी खुरदरी खाल में दोस्ताना अहसास छुपाये
तुम्हारे हाथ.

यह दुनिया बैल के सिंग पर नहीं टिकी है,
तुम्हारे हाथों ने सम्हाल रखी है यह दुनिया.

और लोगो, मेरे लोगो,
वे तुम्हें झूठ परोसते रहते हैं,
जबकि तुम भूख से मर रहे हो,
तुम्हें गोस्त और रोटी खिलाने की ज़रूरत है.
और सफ़ेद कपड़े से ढकी मेज़ पर एक बार भी
भर पेट खाए बिना ही
तुम छोड़ देते हो यह दुनिया
जिसकी हर डाली पर लदे हुए हैं
बेशुमार फल.

लोगो, मेरे लोगो,
खासकर एशिया के लोगो, अफ्रीका के लोगो,
निकट पूर्व, मध्य पूर्व, प्रशान्त द्वीप के लोगो,
यानी धरती के सत्तर फीसद लोगो,

अपने हाथों की तरह तुम बूढ़े और भुलक्कड़ हो,
बेकल, अनोखे और जवान हो अपने हाथों की तरह.

लोगो, मेरे लोगो,
मेरे अमरीकी लोगो, मेरे यूरोपीय लोगो,
तुम फुरतीले, साहसी और लापरवाह हो अपने हाथों की तरह,
अपने हाथों की तरह ज़ल्दी राजी हो जानेवाले,
आसान है तुमसे पीछा छुड़ाना….

लोगो, मेरे लोगो,
अगर टीवी और रेडियो झूठ बोलते हैं,
अगर किताबें झूठ बोलती हैं,
अगर दीवार के पोस्टर और अखबारों के इश्तहार झूठ बोलते हैं,
अगर परदे पर लड़कियों की नंगी टाँगे झूठ बोलती हैं,
अगर प्रार्थनाएँ झूठ बोलती हैं,
अगर लोरियाँ झूठ बोलती हैं,
अगर सपने झूठ बोलते हैं,
अगर शराबखाने का साज़िन्दा झूठ बोलता है,
अगर मायूसी भरी रात में चाँदनी झूठ बोलती है,
अगर अल्फाज़ झूठ बोलते हैं
अगर रंग झूठ बोलते हैं,
अगर आवाजें झूठ बोलती हैं,
अगर तुम्हारे हाथों को छोड़कर,
तुम्हारे हाथों के सिवा
हर चीज और हर शख्स झूठ बोलता है,
तो यह सारी कवायद तुम्हारे हाथों को
मिट्टी के लोंदे की तरह फरमाबरदार,
अँधेरे की तरह अन्धा,
और कुत्ते की तरह भोंदू बना देने के लिए है,
ताकि तुम्हारे हाथ घूँसों में,
बगावत में तब्दील न हो जाएँ,
और इसलिए कि इस नाशवान, मगर जीने लायक दुनिया में
जहाँ हम मेहमान हैं इतने कम समय के,
सौदागरों की यह हुकूमत,
यह ज़ुल्म कहीं खत्म न हो जाए…

— नाजिम हिकमत
(अनुवाद– दिगम्बर)

रिसेप्सनिस्ट अपनी डेस्क के पास बैठी है और गुनगुनाती है सॉलिडेरिटी गीत

हम एक नयी दुनिया को जन्म देंगे
पुरानी दुनिया की राख से

मैं एक सोन मछरी हूँ जिसे पकड़ा तुमने
ठण्डी बारिश के दौरान
सेवारवाले एक बड़े तालाब से.
मेरे माँस ने देखे धरती के चारों कोने.
मैं रसीली हूँ.
मेरे शल्क चमकते हैं
तुम्हारी पनीली भूरी आँखों में.
मैं मुस्तैदी से सजाई हुई नुमाइशी चीज हूँ
जो तुम्हारे फोन सुनती है,
टाइप करती है तुम्हारे टैक्स बचत की रिपोर्ट
शर्दियों की यात्रा.
स्वागत करती है तुम्हारे ग्राहकों का
गुलाबी मुस्कान से.
जब मैं बैठती हूँ गद्देदार
चक्करदार बिन हत्थेवाली कुर्सी पर,
सपने देखती हूँ खूबसूरत विदेशी जगहों के,
टहलती हुई विशाल सजे-धजे पार्कों में.
इसी बीच मैं देखती हूँ अपनेआप को
झुकी कमर बूढ़ी, लिपटा स्कार्फ
मेरी पतली गर्दन पर,
सुलगती राख को कुरेदते हुए,
लेकिन फिर मैं देखती हूँ
कि मैं चौड़े कुल्हेवाली, लम्बी, मजबूत औरत
दोनों पैर फैलाये,
सन्तान जन रही हूँ.

 कारोल तार्लेन
(कारोल तार्लेन एक मजदूरनीट्रेड यूनियन कार्यकर्त्री और कवियत्री थीं… 2012 उनकी मृत्यु हुई… पहले भी उनकी कविता विकल्प पर प्रकाशित हुई और सराही गयी…)

(अनुवाद दिगम्बर)

Thursday, December 14, 2017

विकास दल

क्षमा करो यारो मुझको है ज़ल्दी जेट पकड़ना
शामिल होने विकास दल में फ़ौरन होगा उड़ना;
बोरिया-बिस्तर बाँध लिया और सब तस्वीरें धर ली
यात्री चेक और दवा-दारू सबकुछ झोले में भर ली.

पराक्रमी और वैभवशाली है विकास दल अपना
गहरे हैं विचार अपने और विश्वव्यापी है सपना;
वैसे तो हम धनिक वर्ग के साथ चला करते हैं
किन्तु विचार हमेशा अपने जनगण से मिलते हैं.

भिन्न-भिन्न देशों में शेरेटन होटल में टिकते हैं.
मल्टीनेशनल निगमों की भर्त्सना किया करते हैं;
नरम-गरम बिस्तर पर हो यदि सामाजिक विश्राम
फिर विरोध अन्याय-ज़ुल्म का कहाँ कठिन है काम.

छप्पनभोग सामने हो तो बने विमर्श कुपोषण
और भुखमरी की चर्चा हो कॉफी के टेबुल पर;
अफ्रीकी सूखा, एशियाई बाढ़ सभी पर बोलें
लेकिन जब हो पेट भरा, तब ही हम सब मुँह खोलें.

ऐसे कपटी सलाहकार हम संग लिए आते हैं
जिसकी राय समस्याओं को हरदम उलझाते हैं-
लगातार हम इसी तरह दावत करते रहते हैं
अगली बैठक आवश्यक है यह चर्चा करते हैं.

विकास दल भरता रहता है नये शब्द-भण्डार
आंग्ल वर्णमाला में इसका व्यापक है विस्तार;
“एपीजेनेटिक” जैसे भारी-भरकम शब्द उचारें
“माइक्रो”, “मैक्रो”, “लोगारिथमेटिक” से भाषा को तारें.

गूढ़-गहन बनकर हमको आनन्द बहुत आता है
बौद्धिक वातावरण इसी ढब से तो बन पाता है!
और भले ही प्रतिष्ठानों पर आँच नहीं आती है,
हम लोगों की शब्द-राशि बेहतर होती जाती है.

जब विमर्श गहरा हो जाये तुमको झपकी आये
झेप मिटाने का आओ तुमको तरकीब बताएँ;
यह दिखलाने की खातिर कि तुम भी हो विद्वान्
तड़ से पूछो “क्या सच में है यही विकास श्रीमान?”

या कह दो, “व्यवहारिक पहलू ठीक-ठाक दिखता है-
किन्तु कहीं से भी इसका सिद्धान्त नहीं जमता है!
पल्ले नहीं पड़ेगी कुछ लोगों को बात तुम्हारी,
बहुतों की नज़रों में होगी गहरी और गुणकारी.

इस विकास दल के मुख्यालय के  हैं ठाट निराले,
नक्काशी, प्राचीन वास्तु और बाटिक परदे डाले.
आँखों के आगे लटकी तस्वीर दिलाये ध्यान
महान और गरीब संग रहता सहज सरल मेज़बान. 

हद है ऐसी कविताई की— पथ पर करो प्रयाण!
मानव-पीड़ा जितनी उतना व्यापक है अभियान!
ईश्वर से तुम करो प्रार्थना वचन करे वह पूरा-
निर्धन जन हों संग सर्वदा लगे विकास का नारा.

--रोस कोग्गिंस

रोस कोग्गिंस की यह मशहूर कविता गरीबी और बदहाली को पेशा बनाकर मौज उड़ाने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं पर करारा व्यंग्य है. विकास के नाम पर चलनेवाला यह धन्धा तेज़ी से फ़ैल रहा है. इसके लिए महँगे पाठ्यक्रम हैं और कमाई का अच्छा जरिया है.

(अनुवाद- दिगम्बर)

नदी हूँ मैं


1.

मैं एक नदी हूँ, विराट पत्थरों से होकर बहती,
कठोर चट्टानों से होकर गुजरती,
हवा तय करती है मेरे रास्ते।
मेरे आस-पास के पेड़ बारिश में सराबोर हैं।
मैं एक नदी हूँ, भरपूर गुस्से के साथ बहती नदी,
बेपनाह प्रचंडता के साथ,
जब भी कोई पुल अपनी तिरछी परछाईं मुझमें बिखेरता है।

2.

मैं एक नदी हूँ, एक नदी,
एक नदी, हर सुबह स्फटिक की तरह साफ़।
कभी-कभी मैं नाजुक और विनम्र होती हूँ।
मैं उर्वर घाटियों से शान्तिपूर्वक फिसलती हूँ।
मैं पशु और सीधे-सच्चे लोगों को
जितना चाहें पिलाती हूँ अपना पानी।
दिन में बच्चे तैर-तैर आते हैं मेरे भीतर
रात में स्पन्दित प्रेमी झाँकते हैं मेरी आँखों में।
और डुबकी लगाते हैं
मेरे भुतहे पानी के गहरे अँधेरे में।

3.

मैं एक नदी हूँ।
लेकिन कभी-कभी होती हूँ बेरहम और मजबूत।
कभी-कभी जिन्दगी या मौत का नहीं करती सम्मान।
झरने के उत्ताल तरंग में उछलती-कूदती,
मैं  बार-बार पीटती हूँ चट्टानों को
अनगिनत टुकड़ों में तोड़ती हूँ।
पशु भागते हैं। वे भागते हैं।
जब मैं उनके मैदानों में सैलाब बनकर उतरती हूँ।
जब मैं उनकी ढलानों में बोती हूँ छोटे-छोटे कंकड़-पत्थर।
जब मैं उनके घरों और चरागाहों को डुबोती हूँ।
जब बाढ़ में डुबोती हूँ उनके दरवाजे और उनके दिल,
उनकी उनके शरीर और उनके दिल।

4

और यह तब होता है, जब मैं तेजी से नीचे आती हूँ–
जब मैं उनके दिलों में पैठ सकती हूँ
और उनके लहू पर भी काबू कर सकती हूँ
और मैं उनके अंदर से उनको निहार सकती हूँ।
फिर मेरा गुस्सा शांत हो जाता है
और मैं एक पेड़ बन जाती हूँ।
मैं एक पेड़ की तरह खुद को जड़ लेती हूँ
और पत्थर की तरह मौन हो जाती हूँ
काँटा रहित गुलाब की तरह मैं शान्त हो जाती हूँ।

5

मैं एक नदी हूँ.
मैं नदी हूँ अनन्त खुशियों की.
मैं महसूस करती हूँ दोस्ताना शीतल हवाएँ.
महसूस करती हूँ अपने चेहरे पर मंद समीर
अपनी अन्तहीन यात्रा के दौरान.

6

मैं नदी हूँ जो यात्रा करती है
किनारों, सूखे पेड़ों और रूखे पत्थरों के साथ,
मैं नदी हूँ जो हिलोरे मारती गुजरती है
तुम्हारे कानों, तुम्हारे दरवाजों और तुम्हारे दिलों से होकर.
मैं नदी हूँ जो यात्रा करती है
घास के मैदानों, फूलों, गुलाब की झुकी डालियों से होकर,
मैं एक नदी हूँ जो यात्रा करती है
सडकों के साथ-साथ, धरती के आरपार, नम आकाश के नीचे.
मैं नदी हूँ जो यात्रा करती है
पहाड़ों, चट्टानों और खारे झरनों से होकर.
मैं नदी हूँ जो यात्रा करती है
मकानों, मेजों, कुर्सियों से होकर.
मैं नदी हूँ जो यात्रा करती है
इन्सान के भीतर— पेड़, फल, गुलाब, पत्थर,
मेज, दिल, दिल, दरवाजा—
हर चीज जो मेरे आगे आये.

7

मैं नदी हूँ जो गाती है लोगों के लिए भरी दुपहरी में.
मैं उनके कब्र के आगे गाती हूँ.
मैं उन पवित्र स्थानों की ओर मुड़ जाती हूँ.

8

मैं नदी हूँ जो रात में बदल गयी है.
मैं उतरती हूँ उबड़-खाबड़ गहराइयों में,
भुला दिए गये अनजान गाँवों के निकट,
लोगों से अटी पड़ी खिडकियों वाले शहरों के करीब.
मैं नदी हूँ,
बहती हूँ घास के मैदानों से होकर.
हमारे किनारे खड़े पेड़ जीवित हैं कबूतरों के संग-साथ.
पेड़ गाते हैं नदी के साथ,
पेड़ गाते हैं मेरे पंछियों के ह्रदय से,
नदियाँ गाती हैं मेरी बाहों में बाहें डाल.

9

वह घड़ी आएगी
जब मुझे विलीन हो जाना पड़ेगा
सागर में,
कि मिला सकूँ मैं अपना निर्मल जल उसके धुँधले पानी में.
हमें अपने चमकीले गीत को चुप करना होगा,
हमें बन्द करना होगा वह गपशप
जो प्रभात की अगवानी में हर रोज किया करती थी,
मैं अपनी आँखें सागर जल से धो लूँगी.
वह दिन आएगा,
और उस अनन्त सागर में
मैं नहीं देख पाउंगी अपने उर्वर खेतों को,
नहीं देख पाऊँगी मैं अपने हरे पेड़ों को,
मेरे आसपास की हवा,
मेरा निर्मल आकाश, मेरी गहरी झील,\
मेरा सूरज, मेरे बादल,
मैं कुछ नहीं  देखपाऊँगी,
सिवाय उस अनन्त नीलाभ स्वर्ग के
जहाँ हर चीज घुलीमिली है,
पानी के विराट विस्तार में,
जहाँ एक और गीत या कोई दूसरी कविता का
इसके सिवा कोई अर्थ नहीं होगा
कि कोई तुच्छ नदी बहकर नीचे आती,
या कोई हहरारती नदी मुझ से मिलने आती,
मेरे नए चमकीले पानी में,
हाल ही में विलुप्त मेरे जल में.

जेवियर हेरौद पेरेज (1942-1963) पेरू के कवि और नेशनल लिबरेशन आर्मी सदस्य थे। अठारह साल की उम्र में उनके दूसरे कविता संग्रह को पेरू का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान प्रदान किया गया।

जनवरी 1963 में,  21 वर्षीय कवि जेवियर हेरौद  और एलेन इलियास के नेतृत्व में एक क्रान्तिकारी समूह ने हथियार लेकर बोलीविया की सरहद पार की और दक्षिणी पेरू में प्रवेश किया। गंभीर बीमारी से ग्रस्त 15 सदस्यीय टीम ने इलाज के लिए प्योर्तो माल्दोनादो शहर में प्रवेश करने का फैसला किया। स्थानीय पुलिस समूह को पहले ही सूचना मिल गयी थी. पेरू की पुलिस ने 15 मई को हेरौद को  सीने में गोली मार दी जब वे एक डोंगी में बैठ कर शहर से गुजर रहे थे। वह एक ऐसा दौर था जब लातिन अमरीका संघर्ष और सृजन के नए-नए कीर्तिस्तम्भ खड़ा हो रहे थे। उनकी मृत्यु के चार साल बाद ही सीआईए की साजिशों के तहत चे ग्वेरा की बोलीविया में इसी तरह हत्या की गयी थी।

(अनुवाद- दिगम्बर)

तुम

तुम, जो व्याभिचार के कीचड़ में लगातार लोट रहे हो,
गरम गुसलखाने और आरामदायक शौचालय के मालिक!
तुम्हारी मजाल कि अपनी चुन्धियायी आँखों से पढ़ो
अखबार में छपी सेंट जोर्ज पदक दिये जाने जैसी खबर!

तुमको परवाह भी है, उन बेशुमार मामूली लोगों की
जिन्हें चिंता है कि वे कैसे पूरी करते रहे तुम्हारी हवश,
कि शायद अभी-अभी लेफ्टिनेंट पेत्रोव की दोनों टांगें
उड़ गयीं हैं बम के धमाके से?

कल्पना करो कि अगर वह, जिसे बलि देने के लिये लाया गया,
अपने खून से लतपथ टांगे लिये आये और अचानक देख ले,
कि वोदका और सोडा-वाटर गटकते अपने पियक्कड थोबड़े से
गुनगुना रहे हो तुम सेवेरियाती का कामुक गीत!

औरतों की देह, मुर्ग-मुसल्लम और मोटर गाड़ियों के पीछे पागल
तुम्हारे जैसे अय्याश लोगों के लिये, मैं अपनी जान दे दूँ?
इससे लाख दर्जे अच्छा है कि मास्को के भटियारखाने में जाकर
वहाँ रंडियों को शरबत पिलाने के काम में लग जाऊं.

--व्लादिमीर मायकोवस्की

(अनुवाद- दिगम्बर)

कामरेड लेनिन से बातचीत (1829)

घटनाओं की एक चकरघिन्नी
ढेर सारे कामों से लदा,
दिन डूबता है धीरे-धीरे
जब उतरती है रात की परछाईं.
दो जने हैं कमरे में
मैं
और लेनिन-
एक तस्वीर
सफेद दीवार पर लटकी.
दाढ़ी के बाल फिसलते हैं
उनके होठों के ऊपर
जब उनका मुँह
झटके से खुलता है बोलने को.
तनी हुई
भौं की सलवटें
विचारों को रखती हैं
उनकी पकड़ में,
घनी भौंहें
मेल खाती घने विचारों से.
झंडों का एक जंगल
उठी हुई मुट्ठियाँ घास की तरह सघन
हजारों लोग बढ़ रहे हैं जुलूस में
उनके नीचे
गाड़ियों से लाये गए,
ख़ुशी से उछलते हुए उतरते,
मैं अपनी जगह से उठता हूँ,
उनको देखने के लिए आतुर,
उनके अभिवादन के लिए,
उनके आगे हाजिर होने के लिए!
कामरेड लेनिन,
मैं आपके सामने हाजिर हूँ-
(किसी के आदेश से नहीं,
सिर्फ अपने दिल की आवाज पर)
.यह मुश्किल काम
पूरा किया जायेगा,
बल्कि पूरा किया जा रहा है.
हम लोगों को मुहय्या करा रहे है
खाना और कपड़ा
और जरूरतमन्दों को रोशनी,
कोटा
कोयले का
और लोहे का
पूरा हुआ,
लेकिन अभी भी
परेशानियाँ कम नहीं,
कूड़ा-करकट
और बकवास
आज भी हमारे चारों ओर.
तुम्हारे बिना,
ढेर सारे लोग
बेकाबू हो गए,
सभी तरह के झगड़े
और वाद-विवाद
जो मुमकिन हैं.
हर तरह के बदमाश
भारी तादाद में
परेशान कर रहे हैं हमारे देश को,
सरहद के बाहर
और भीतर भी.
कोशिश करो
इन्हें गिनने की
और दर्ज करने की,
इनकी कोई सीमा नहीं.
सभी तरह के बदमाश,
और बिच्छू की तरह विषैले
कुलक,
लालफीताशाह
और
निचली कतारों में,
पियक्कड़,
कट्टरपंथी,
चाटुकार.
वे अकड़ते हुए चलते हैं,
घमण्ड में चूर
मोर की तरह,
उनकी छाती पर जड़े
बैज और फौन्टेन पेन.
हम उनमें से बहुतों से छुटकारा पा लेंगे
मगर यह काम आसान नहीं
बेहद कठिन प्रयास की जरूरत है.
बर्फ से ढकी जमीन पर
और बंजर खेतों में,
धुआँभरे कारखानों में
और बन रहे कारखानों के पास,
आपको दिल में बसाए,
कामरेड लेनिन,
हम रच रहे हैं,
हम सोच रहे हैं,
हम साँस ले रहे हैं,
हम जी रहे हैं,
और हम संघर्ष कर रहे हैं!
घटनाओं की एक चकरघिन्नी
ढेर सारे कामों से लदा,
दिन डूबता है धीरे-धीरे
जब उतरती है रात की परछाईं.
दो जने हैं कमरे में
मैं
और लेनिन-
एक तस्वीर
सफेद दीवार पर लटकी.

 –ब्लादिमीर मायकोवस्की

(अनुवाददिगम्बर)

क्रान्ति (एक कवि का इतिवृत)

26 फरवरी, पियक्कड़ सैनिकों ने पुलिस के साथ मिलकर, जनता पर गोली दागी.

27 तारीख को
लाल, दीर्घकालिक,
सूर्योदय की दग्ध किरणें फूटीं,
बन्दूक के चमकते नाल और संगीन पर छिटकीं.
दुर्गन्ध भरे बैरकों में,
शान्त,
निर्दयी,
वोलिन्सकी रेजिमेंट ने प्रार्थना की.
अपने क्रूर सैनिक भगवान को
अर्पित किया अपना सौगंध,
भृकुटी तने माथे को फर्श पर पटका,
उबलते आक्रोश में हाथों को जकड़कर इस्पात बनाते हुए,
तीव्र गुस्से से खून उतर आया उनकी कनपटियों पर.

पहला,
जिसने आदेश दिया-
भुखमरी के नाम पर गोली दागो!
उसके भौंकते मुँह को बन्द कर दिया एक गोली ने.
चुप कर दिया किसी के सावधान!को
चाकू के प्रहार ने,
भाड़ में जाएँ वे.
सैनिक टुकड़ियाँ शहर में फ़ैल गयीं आँधी की तरह.

9 बजे

वाहन स्कूल के
अपने स्थाई ठिकाने के पास
हम डटे रहे,
बैरेक की बाड़ में घिरे हुए.
ज्यों-ज्यों ऊपर चढ़ता है सूरज
आत्मा को सालता है संदेह,
भयावह, लेकिन सुहावने पूर्वानुमान से भरा.
खिड़की पर!
मैंने देखा-
दिख रहे थे जहाँ से आसमान को बेधते
महल के कंगूरों के तीखे दाँत
बाज की ऊँची उड़ान,
ज्यादा मनहूस,
ज्यादा खूँख्वार,
सचमुच बाज जैसे.

और देखते-देखते
जनता,
घोड़े,
सड़क की बत्तियाँ,
इमारतें,
और सैकड़ों की तादात में
मेरे बैरक,
उमड़ आये सड़कों पर
झुण्ड के झुण्ड,
उनके तीखे पदचाप गूँजने लगे सड़कों पर,
कानों को चीरती, दानवी कर्कश आवाजें.

और फिर,
भीड़ के गाने से-
या क्या पता?-
पहरेदारों के कर्णभेदी बिगुल से
उभरी,
एक प्रतिमा,
उज्जवल,
गर्द-गुबार को चीरती झलकी उसकी दीप्ती.

उसके फैलते पंखों के आगोश में आते गए जनगण
उनकी चाह थी रोटी से अधिक की,
प्यास थी पानी से अधिक की,
आवाज आई
नागरिको, हथियार उठाओ- हर एक औरत और मर्द!
हथियार उठाओ, नागरिको, हिचक छोड़ दो!
झंडों के पंखों पर सवार
सौ-सिरों का बल लिए
वह शहर के उदर से होते हुए
आकाश छूती ऊँचाइयों तक उड़ा,
भय से काँप उठा दोमुहें शाही बाज का शरीर
काँप उठी जान लेने पर आमादा उसकी संगीनें.

नागरिको!
आज के दिन पलट रहा है तुम्हारा हजारों साल पुराना अतीत.
आज के दिन बदल रही है दुनिया की बुनियाद.
आज,
आज पूरी दृढ़ता के साथ
हर एक की जिन्दगी में बदलाव शुरू करना है.

नागरिको!
यह पहला दिन है
मजदूरों को आनन्द विभोर करने वाला.
हम आये हैं
इस गड़बड़ दुनिया की सहायता के लिए.
जनसमूह को अपने पदचाप ओर चीख से आसमान हिलाने दो!
सायरन की चीख से फूटने दो नाविकों का आक्रोश!

होशियार, दोमुहें लोगो!
हिलोर, गीतों का शोर
उन्मत करती है जनसमूह को
राह में होते हिमस्खलन की तरह.
चौराहे जोश से उबल रहे हैं.
छोटी-सी फोर्ड मोटर में इधर-उधर डोलते
गोली के निशाने को पीछे छोड़ते हुए
धमाकेदार शोर मचाते हुए
गुजरते हैं हम शहर को चीरते हुए.

कोहरा!
सड़क पर प्रवाहमान
जन-सैलाब से उठता धुंआ
जैसे एक दर्जन विराट नावें खेते नाविक
तूफानी दिनों के ऊपर
विद्रोही लोगों की मोर्चाबंदी के ऊपर से
गा रहे हों बुलंद आवाज में क्रान्ति-गीत मर्सियेज.

पहले दिन का प्रचंड तोप का गोला
सनसनाता हुआ दूमा के गुम्बंद के पिछवाड़े लुढका.
एक नये भोर की नयी थरथराहट
जकडती है हमारी आत्मा को,
बेसुध और उदास करते हैं हमें, नये संदेहों के हमले.

आगे क्या होगा?
क्या हम इन संदेहों को
फेंक देंगे खिडकियों से बाहर,
या पसरे रहेंगे अकर्मण्य अपने काठ के तखत पर
इस इन्तजार में कि राजाशाही
पूरे रूस को वीभत्स
भयानक टीलेनुमा
कब्रगाहों में बदल दे.

कानों को छेदते बन्दूक के धमाकों से
अपने कलेजे को सुन्न कर लिया मैंने.
ओर इसके बाद,
बरसातियों के बीचों-बीच बन गया खंदक.
इमारतों के ऊपर
गोलियाँ बरसाना शुरू किया मशीन-गनों ने
शहर जल रहा है
गोलों के बज्रपात से छिन्न-भिन्न.
हर जगह जीभ लपलपाती लपटें
ऊपर उठती फिर इधर-उधार फैलती.
फिर-फिर ऊँची उठती, दूर तलक छिटकाती चिंगारियाँ.
ये सड़कें हैं
सब पर लाल झंडे टंगे-
लाल लपटें अपील करती रूसियों से, रूस से.

एक बार फिर
अरे, एक बार फिर
अपने विवेक की झलक दिखाओ,
ऐ रक्ताभ जिह्वा और लाल होंठों वाले वक्ता
निचोड़ो, सूरज ओर चाँद की चमकीली किरणों को
हजारों हाथों वाले मारात दानव को
अपने प्रतिशोधी जकड में ले लो!
मरते, दोमुहें लोग!
टूटते जेलों के दरवाजे पर पड़ी जंग
खुरचते हुए अपने नाखूनों से!
बाज के पंखों के पुलिंदे की तरह
गोली खाकर टपकते धूल में
हथियार बन्द सिपाही.

आत्म समर्पण करता है, राजधानी का जलता खण्डहर.
अटारियों के इर्द-गिर्द चारों ओर चल रही है तलाशी.
वह क्षण निकट आ गया है.
त्रोइत्सकी पुल पर सैनिकों का समूह
परेड करता, धीरे-धीरे आगे बढता है.

चरमराहटें गूँजती हैं काँपती बुनियादों और शहतीरों की
हमारे प्रहार से दुश्मन गिरफ्त में आता जा रहा है.
क्षण भर में
पेट्रोपाव्लोव्स्काया दुर्ग से
लपटों की तरह, क्रान्तिकारी पताका ऊँचाई में लहराता है
सूर्यास्त की लालिमा से आलोकित
विनाश हो, दो मुंहों का!
सर उड़ा दो!
गला रेत दो!
फिर कभी रौंद न पाये हमसब को
उनके जूतों की नाल!
वहाँ देखो,
वह धरासाई हो रहा है!
उस कोने में अंतिम आदमी पर झपट्टा मारते हुए.
भगवान!
चार हजार ओर आत्माओं को अपने घेरे में ले लो!

हद है!
असीम आनन्द में उठती है सभी आवाजें!
हमारे लिए भगवान क्या है
सौभाग्यशाली अपने स्वर्ग सहित?
खुद हम लोग और
हमारे मृतक भी,
संतों के साथ शांति से सो जाएँगे कब्र में.

कोई भी गा नहीं रहा है क्यों?
या, रक्तरंजित,
साइबेरियाई कफ़न ने हमारी आत्माओं को जकड लिया?
हमने विजय पायी है!
गौरव,
हम सबके लिए गौरव, हर एक के लिए!
हथियारों पर हाथ की जकड कायम है अब भी,
हम एक नया कानून लागू करते हैं
जिस पर चलेंगे लोग.
अंततः इस धरती पर लाते हैं हम नये धर्मादेश-
अपने ही धूसर सिनाई पर्वत से.

हमारे लिए, इस पृथ्वी ग्रह के निवासियों के लिए,
पृथ्वी का हर निवासी सबसे करीबी रक्त-सम्बन्धी है,
चाहे हो खान मजदूर,
क्लर्क या किसान.
पृथ्वी पर हम सभी यहाँ सैनिक हैं-
एक ही जीवन-सर्जक सेना के!
ग्रहों की उड़ान,
राज्यों का जीवन
हमारी इच्छा के अधीन हैं.
हमारी है यह पृथ्वी,
हवा हमारी है,
तारे जो हीरों की तरह भरे हैं आकाश में.
और हम कसम खाते हैं
अपनी आत्मा की-
हम कभी भी
कभी भी!
अपने ग्रह को उड़ाने नहीं देंगे
किसी को तोप के गोलों से
या चीरने नहीं देंगे अपनी हवा को
पैनी सान वाले भाले से.

किसका मनहूस गुस्सा
दो फाड़ करता है इस ग्रह को?
कौन उड़ाता है काला धुआँ
इन चमकते रणक्षेत्रों में?
क्या एक ही सूर्य
काफी नहीं है
तुम सबके लिए?
क्या एक आकाश
काफी नहीं तुम सब के लिए-
जिन्होंने जन्म लिया और बड़े हो रहे हैं?

अन्तिम बंदूकें गरज रही हैं खुनी विवादों के बीच.
शस्त्रागारों में,
जहाँ बना अंतिम संगीन!
हम सभी सैनिकों से नष्ट करवाएंगे
उनके बारूद,
हम बच्चों में बाँट देंगे हथगोले
गेंद बना कर.

डर की चीत्कार नहीं आती अब
धूसर बरसातियों से,
भीषण अकाल में जन्मे लोगों का
रुदन अब नहीं आता
आज असंख्य लोग गरज रहे हैं
हमें भरोसा है
मनुष्य के हृदय की महानता पर!

जहाँ उड़ रही है सघन धुल
रणक्षेत्र के ऊपर,
उन तमाम लोगों के ऊपर
उत्पीडन के मारे जिन्होंने खो दिए थे

प्यार पर भरोसा,

उदीयमान है आज,
अकल्पनीय रूप से वास्तविक
सर्वकालिक समाजवादी वैभवशाली मतान्तर!
-- व्लादिमीर मायकोवस्की
(अनुवाद दिगम्बर)