Thursday, December 1, 2011

ये बात ज़माना याद रखे


हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं



ये बात ज़माना याद रखे, मजदूर हैं हम मजबूर नहीं 
ये भूख गरीबी बदहाली, हरगिज़ हमको मंजूर नहीं

चलते हैं मशीनों के चक्के, इन चौडे पुट्ठों के बल से 
मेहनत से कमाई दौलत को, पूंजी ले जाती है छल से 
ये राज़ हमें मालूम मगर, ये हाल हमें मंज़ूर नहीं 


..............................
-शंकर शैलेन्द्र

No comments:

Post a Comment