Thursday, December 1, 2011

ग़मगीन अच्छे दिन आने वाले हैं


ऎ मादरे हिन्द न हो ग़मगीन अच्छे दिन आने वाले हैं ।
आज़ादी का पैगाम तुझे हम जल्द सुनाने वाले हैं ॥


माँ तुझको जिन ज़ल्लादों ने दी हैं तक़लीफ़ ज़ईफ़ी में ।
मायूस न हो मग़रूरों को हम ज़ल्द मज़ा चखाने वाले हैं ॥


कमजोर हैं और मुफ़लिस हैं हम गो कुंज कफ़स में बेबस है ।
बेबस है लाख मगर माता, हम आफत के परकाले हैं ।।


हिन्दु और मुसलमाँ मिल करके, चाहे जो कर सकते हैं ।
ऐ चर्ख कुहन हुशियार हो तू, पुरशोर हमारे नाले है ।।


मेरी रूह को करना कैद कफस हनकाम से बाहर है उनके ।
आजाद है अपना दिल शैदा, गो लाख जुबां पर ताले है ।।


मगबूल जो है होगे गालिब महकूम जो है होंगे हाकिम ।
सदा एक सा वक्त रहा किसका , कुदरत के तौर निराले है ।।


आजादी के मतवालों ने यह कैसा मन्त्र चलाया है ।
लरजा है जिस से अर्श समां, सरकार की जान के लाले है ।।


-रामप्रसाद बिस्मिल्‍ल की पसंद 

No comments:

Post a Comment