अपने लिए जिए तो क्या जिए
तू जी ऐ दिल जमाने के लिए
हिम्मत बुलंद है अपनी पत्थर सी जान रखते हैं
कदमों तले जमीं तो क्या हम आसमान रखते हैं
गिरते हुए को उठाने के लिए, तू जी ऐ दिल ...
बाजार से जमाने के कुछ भी न खरीदेंगे
हाँ बेचकर खुशी अपनी औरों के गम खरीदेगें
बुझते दिये, जलाने के लिए, तू जी, ऐ दिल ...
अपनी खुदी को जो समझा, उसने खुदा को पहचाना
आजाद फितरते–इंसान अंदाज़ क्यों गुलामाना
सर ये नहीं है, झुकाने के लिए, तू जी ऐ दिल ...
नाकामियों से घबराकर तू क्यों उदास होता है
हम हमसफ़र बने तेरे तू क्यों उदास होता है
हंस तू सदा हसाने के लिये
तू जी ऐ दिल जमाने के लिए ...
चल महताब लेकर चल, चल आफताब लेकर चल
तू अपनी एक ठोकर में सौ इन्कलाब ले कर चल
जुलमो- सितम मिटाने के लिए, तू जी , ऐ दिल ...
-'बादल' फिल्म का एक गीत
तू जी ऐ दिल जमाने के लिए
हिम्मत बुलंद है अपनी पत्थर सी जान रखते हैं
कदमों तले जमीं तो क्या हम आसमान रखते हैं
गिरते हुए को उठाने के लिए, तू जी ऐ दिल ...
बाजार से जमाने के कुछ भी न खरीदेंगे
हाँ बेचकर खुशी अपनी औरों के गम खरीदेगें
बुझते दिये, जलाने के लिए, तू जी, ऐ दिल ...
अपनी खुदी को जो समझा, उसने खुदा को पहचाना
आजाद फितरते–इंसान अंदाज़ क्यों गुलामाना
सर ये नहीं है, झुकाने के लिए, तू जी ऐ दिल ...
नाकामियों से घबराकर तू क्यों उदास होता है
हम हमसफ़र बने तेरे तू क्यों उदास होता है
हंस तू सदा हसाने के लिये
तू जी ऐ दिल जमाने के लिए ...
चल महताब लेकर चल, चल आफताब लेकर चल
तू अपनी एक ठोकर में सौ इन्कलाब ले कर चल
जुलमो- सितम मिटाने के लिए, तू जी , ऐ दिल ...
-'बादल' फिल्म का एक गीत
No comments:
Post a Comment